सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत लोदीमाजरा के डोडूवाल में एक युवक की हत्या की गई है। युवक बुधवार रात से ही घर से लापता था। स्वजन को आस थी कि वह लौट आएगा या किसी काम में व्यस्त होगा। जब वीरवार को भी नहीं लौटा तो स्वजन ने पुलिस स्टेशन मानपुरा को सूचित किया। पुलिस ने टीमें बनाकर सर्च अभियान शुरू किया। युवक का क्षत-विक्षित शव झाड़ियों से बरामद हुआ, तो परिवार की आस पर पानी फिर गया।
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय हरभजन सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव डोरियां, तहसील बद्दी, जिला सोलन बुधवार रात्रि अपने घर से लापता था। वह मोटरसाइकिल लेकर घर से रात्रि नौ बजे गया था। पुलिस थाना मानपुरा में शिकायत दर्ज होने के बाद एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने तुरंत टीमें बनाईं और स्वयं मौके का दौरा किया। हालांकि युवक का फोन बंद था, लेकिन पुलिस ने फिर भी अंतिम लोकेशन के हिसाब से सर्च कर लोदीमाजरा पंचायत की साथ लगती झाड़ियों में उसकी बाइक व शव बरामद किया। हरभजन स्थानीय उद्योग में ही कार्य करता था और माता-पिता की इकलौती संतान था। हरभजन सिंह के गले पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था, जिससे प्रतीत हो रहा था कि किसी ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर शव को किनारे लगा दिया था।
एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फोन काल डिटेल को खंगाला जाएगा और साथ लगते सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी। जिला पुलिस मीडिया प्रभारी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।