चम्बा : चम्बा जिले के गैहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पियुहरा में एक हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला शुक्रवार को बाथरूम में कपड़ेे धो रही थी। जैसे ही वह बाहर निकलने लगी तो उसका पैर फिसल गया, जिस कारण वह बिजली की तारों पर गिर गई और उसे करंट लग गया। महिला को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज चम्बा लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बबिता कुमारी (28) पत्नी जोगिंद्र कुमार निवासी पियुहरा के तौर पर हुई है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों व मायका पक्ष के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पंचायत प्रधान विरेंद्रा देवी ने मामले की पुष्टि की है।