ऊना, 27 सितंबर : बंगाणा उपमंडल के तहत नलबाड़ी में कार व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी हादसे में घायल हो गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पत्नी कुलविंदर कौर ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेक कर बाइक (PB 24A-7332) पर वापस घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान बंगाणा के समीप नलबाड़ी में सामने से आ रहे वाहन ने विपरीत दिशा में आकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कुलविंदर सिंह व बलविंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि रीजनल अस्पताल में कुलविंदर सिंह को उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला अस्पताल में उपचाराधीन है।