शनिवार शाम करीब सवा 4 बजे शिमला हाईवे पर डूंगाघाट के नजदीक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि पीछे बैठे व्यक्ति ने आग लगने की बात को तुरंत ही भांप लिया। जैसे ही दोनों युवक स्कूटी से उतरकर साइड में आए, स्कूटी धूं-धूं कर जलने लगी। चंद मिनटों में ही स्कूटी जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाल-बाल बचे युवकों को सामान्य स्थिति में आने में काफी देर लगी। ये भी बताया जा रहा है कि घबराए युवक ये समझ नहीं पा रहे थे कि चंद पलों में ऐसा क्या हुआ कि स्कूटी को भीषण आग ने चपेट में ले लिया। बताया गया कि युवक अपने दोस्त से स्कूटी लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि युवक बागथन क्षेत्र के रहने वाले हैं।