Spread the love

बद्दी,हिमशिखा न्यूज़ 14/11/2022

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी में गांव जुड्डीकलां में एक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या के बाद शव को कमरे में ही गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आज यानी रविवार को पड़ोसियों को आरोपी के कमरे से बदबू आने लगी। जिस पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक राजेंद्र कुमार उर्फ राधे पुत्र गंगा राम, डोरा गोटियां जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। हत्या से पहले दोस्त ने साथ बैठकर शराब पी थी।

पुलिस ने मृतक के दोस्त नईम अंसारी निवासी रेवती तहसील बांसडी जिला बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीती छह नवंबर को मृतक समेत चार लोगों ने एक साथ शराब पी थी। जब राजेंद्र घर नहीं लौटा था तो उसकी पत्नी लक्ष्मी ने आठ नवंबर को पुलिस थाना बद्दी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। आज सुबह नईम के कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और कमरा खुलवाया तो एक गड्ढा मिला, जिसे खोदकर देखा तो उसमें राजेंद्र का शव था। पुलिस ने नईम को राजेंद्र की हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कमरे के मालिक नईम को राजेंद्र की हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है। DSP प्रियंक गुप्ता मे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि मौत नशे में गिरकर चोट लगने से हुई है या किसी चीज से हमला किया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *