Spread the love

सुजानपुर : सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि कभी हिंदुत्व और राष्ट्रहित से समझौता न करने का राग अलापने वाले कैप्टन रंजीत राणा को कांग्रेस का चोला पहनने के बाद अब मोदी सरकार द्वारा दी गई वन रैंक वन पेंशन भी अखर रही है। अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी अखर रहा है और भाजपा की राष्ट्र हित की विचारधारा भी अखर रही है। आज यहां जारी एक बयान में प्रोफेसर विक्रम राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ऐसे सनातन विरोधी को इस चुनाव में करारा सबक सिखाएगी और सांप्रदायिक सोच वाली पार्टी का दामन थामने के लिए उन्हें किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी।
प्रोफेसर विक्रम राणा ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के ऊपर छींटाकशी करने से पहले कैप्टन रंजीत राणा को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए क्योंकि वह राष्ट्रहित को हमेशा सर्वोच्च रखने वाली भाजपा को छोड़कर उस व्यक्ति और उस पार्टी का दिन रात गुणगान करने में लग गए हैं जिसने हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह 97% हिंदू विचारधारा को हराकर सत्ता में आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी असलियत अब भाजपा का बच्चा-बच्चा जान चुका है क्योंकि अपने घर के बाहर नाका लगाकर खनन वसूली करने और खैर कटान में हिस्सा रखने के लिए उन्हें वसूली भाई का तमगा भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाकर अब वह खुद को मुख्यमंत्री का हनुमान बता रहे हैं लेकिन उन्हें पब्लिक को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस में जाने से पहले वह किन के हनुमान थे। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने कैप्टन राणा को जिला परिषद से लेकर विधानसभा का टिकट तक दिया था, उसी भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा को त्याग कर अब वह पृथकतावादी और सांप्रदायिक सोच रखने वाली पार्टी तथा भ्रष्ट दलों के नापाक गठबंधन इंडिया
का गुणगान करने में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन राणा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस के साथ उन्होंने क्या सौदा किया है ।
प्रोफेसर विक्रम राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को बंपर लीड यहां से मिलेगी। सुजानपुर की जनता सनातन विरोधियों को करारा सबक इस चुनाव में सिखाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *