शिमला,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा आज से शुरू की गई। जिला ऊना के तमाम सरकारी और निजी कॉलेजों में करीब 1,114 स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को परीक्षाओं में बैठने दिया जा रहा है। परीक्षाओं के संचालन के लिए हर कॉलेज प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर बेहतरीन व्यवस्था करने का प्रयास किया गया है। गौरतलब है कि सितंबर 2020 के बाद पहली बार कॉलेज स्तर की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षाएं अप्रैल 2021 में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इनके आयोजन में 3 महीने की देरी हुई है। प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। बच्चों को थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है।