Spread the love

काँगड़ा,हिमशिखा न्यूज़ 

जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपचुनाव को लेकर  कांग्रेस के चार दावेदारों ने पूर्व विधायक स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया का विरोध दर्ज करने के लिए रोड शो कर डाला। इसमें धमेटा से रीता गुलेरिया की अगुआई में गाड़ियों व बाइक की एक रैली फतेहपुर की तरफ निकाली गई। इसी तरह गारन से चेतन चंबियाल ,नशवार सिंह व राघव पठानिया ने अपनी रैली निकाली। इसके बाद ये सभी राजा का तालाब के पास एकजुटता दिखाते हुए एक साथ रोड शो करने लगे। चारों नेता ओपन जिप्सी में पूरे बाजार का चक्कर लगाते हुए बरोट पैलेस पहुंचे जहां कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी में परिवारवाद का विरोध किया। चेतन चंबियाल ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ बचपन से जुड़े है और हमने दरिया तक उठाई है हम परिवारवाद के खिलाफ है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दी जाए हम उसके साथ चलेंगे।  रीता गुलेरिया ने अपना एक विशाल काफिला चलाया, जिसके बाद मंच से संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम किया है , हम पार्टी के खिलाफ या विरोध में नहीं लेकिन परिवारवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए है और हमारा यहीं कहना है किसी को भी टिकट दे दो लेकिन परिवारवाद सहन नहीं होगा। नशवार सिंह भी मंच पर संविधान करते हुए कहा कि हमने हमारे परिवार ने हमेशा पार्टी के साथ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे हमें जनता की सेवा के लिए किसी पदवी की आवश्यता नहीं है लेकिन पार्टी में परिवारवाद बर्दाश नहीं किया जाएगा। राघव पठानिया ने कहा कि हम पार्टी हाई कमान से आग्रह करते है कि वे पार्टी में परिवारवाद को बर्दाश ना करें और पार्टी को कमजोर होने से बचाए। उन्होंने कहा कि भवानी पठानिया जिसने एक दिन भी पार्टी के लिए काम नही किया उसे पैराशूट की तरह टिकट देकर कैसे कार्यकर्ताओं के सिर पर बिठाया जा सकता है 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *