Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल में दो युवतियां अचानक से लापता हो गई हैं। पहला मामला राजधानी शिमला से तो दूसरा बिलासपुर जिला से सामने आया है। शिमला में युवती काम से घर नहीं लौटी है। जबकि बिलासपुर में तो नाबालिग युवती रात को मां के साथ सोई थी और सुबह गायब पाई गई। दोनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने गुमशुदगी के मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला राजधानी शिमला के पुलिस थाना बालूगंज के तहत सामने आया है। यहां चमरोग गांव से युवती लापता  हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में झादी टिरकी निवासी कुलपाडा गाथा तहसील व जिला गुमला (झारखंड) ने बताया कि वह तारादेवी के समीप फ्रेंड्स कालोनी में रहता है। उनकी बेटी भारत सदन में दोपहर दो बजे के करीब काम पर गई थी, लेकिन शाम तक भी नहीं लौटी। उन्होंने रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से बिलासपुर शहर के साथ लगती बल्ह-बलवाणा पंचायत से एक नाबालिग  अचानक घर से लापता हो गई है। पिता ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि गत रात को उसकी बेटी अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी। रात को मां ने बेटी को नीचे कमरे में आकर सोने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब उसने सुबह उठकर देखा तो उसकी बेटी छत पर नहीं थी, जिस पर उसने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि वह नीचे कमरे में सो रही होगी, लेकिन जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर भी नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी का अपहरण  किए जाने का शक जाहिर किया है। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *