शिमला,हिमशिखा न्यूज़
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने 75वे स्वतंत्रता दिवस के मौके सूबे की सभी 68 विधानसभाओं में ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।पिछले दिनों दी गयी खलिस्तान समर्थकों की धमकी को खोखला बताते हुए पार्टी पहले ही ये एलान किया था कि स्वतंत्रता दिवस का ये राष्ट्रीय पर्व हर विधानसभा में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने ऊना विधानसभा में ध्वजारोहण किया। वही पार्टी के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने घुमारवीं विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस मौके पर बात करते हुए आई डी भंडारी ने कहा कि देश 75 साल पहले अंग्रेज़ो की गुलामी से आज़ाद हुआ था और आज देश के सामने भ्रष्टाचार, गरीबी और आंतकवाद से आज़ादी सबसे बड़ी चुनौती है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक आंदोलन है जो आम हिंदुस्तानियों के हर सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। दिल्ली की जनता इससे बात की साक्षी है और अब हिमाचल में भी हम वही विकास की राजनीति करने आये है। लोगो का जो प्यार और साथ मिल रहा है वो बता रहा है कि लोग कांग्रेस और भाजपा से कितने निराश है। आम आदमी पार्टी हिमाचल को इन दोनों पार्टियों के चंगुल से आज़ाद कराने का काम करेगी।