Spread the love

डाडासीबा,हिमशिखा न्यूज़। 18/09/2021 

पराशर के मेडीकल कैंपों में लाभार्थियों का आंकड़ा दस हजार के पार
-कस्बा कोटला के 11 वें कैंप में पहुंचे 1424 लाभार्थी
जसवां-परागपुर क्षेत्र को माेतियाबिंद मुक्त बनाने काे लेकर कैप्टन संजय पराशर का किया गया संकल्प साकार होता दिख रहा है। पराशर द्वारा आयोजित मेडीकल कैंपों में लाभार्थियों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया है। शनिवार को कस्बा कोटला के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में लगाए गए कैंप में 1424 लाभार्थी पहुंचे, जिनकी अांखों व कानाें की जांच की गई। दिलचस्प यह भी है कि इसी कैंप में सबसे ज्यादा मरीजों की रिकार्ड उपस्थिति भी दर्ज की गई। पराशर द्वारा अब तक कुल 11 कैंप आयोजित किए गए हैं, जिसमें 10,198 मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
इस मौके पर कैप्टन संजय ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में उन्हें जसवां-परागपुर क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग, स्नेह व समर्थन प्राप्त हुआ है। जिस जगह भी मेडीकल कैंप लगाए गए, वहां युवा वर्ग ने व्यवस्था को संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहा कि उनका सपना जसवां-परागपुर क्षेत्र को पूर्ण रूप से मोतियाबिंद मुक्त करना है। इसके लिए क्षेत्र में सौ मेडीकल कैंप भी लगाने पड़ें तो वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा इन शिविरों में बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने के लिए भी विशेष तौर पर टीम बुलाई जाती है, ताकि बुजुर्गों को सुनने में किसी प्रकार की कोई परेशानी पेश न आए। कैंप में 1003 मरीजों ने अपने आंखों की जांच करवाई तो 421 के कानों का चेक अप किया गया। कैंप में आए 537 मरीजों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। 593 मरीजों को आई ड्राप्स दिए गए। जबकि आंख चेक करने वाले चिकित्सा विशेषज्ञों ने 113 मरीजों को आपरेशन करने की सलाह दी। इन मरीजों का मोतियाबिंद का निशुल्क अपारेशन जालंधर के निजी अस्पताल में संजय पराशर के द्वारा 21 सितम्बर को करवाया जाएगा। शिविर में 130 को कानों की मशीन फ्री में वितरित की गई तो 145 को कानों की दवाई भी दी गई। इसके साथ ही कैंप में पहुंची 126 महिलाओं को 1260 निशुल्क सैनेटरी पैड भी वितरित किए गए। कैंप में कस्बा कोटला, जंडौर, दड़ब, संसारपुर टैरेस, कोई, रिड़ी कुठेड़ा, कस्बा जागीर, नारी, बिलवां, जोल, पपलोथर, पक्का टियाला, गुरालधार, बठरा, गुराला, रैल, कड़ोआ और गरली सहित विभिन्न 47 गांवों के लाभार्थी पहुंचे हुए थे। कस्बा कोटला के कैंप में पहुंची कोटला गांव की 73 वर्षीय हुकमी देवी, परागपुर की 75 वर्षीय भगवती देवी, 82 वर्षीय सरला देवी और गुरालधार के 81 वर्षीय रामपाल ने बताया कि कैप्टन संजय पराशर बुहत नेक कार्य कर रहे हैं। वे आर्थिक व अन्य कारणों से अपनी आंखों व कानों का इलाज करवाने में असमर्थ थे, लेकिन संजय के सौजन्य से उन्हें अपने क्षेत्र में भी यह निशुल्क सुविधा मिल रही है, जिसका वे दिल से पराशर का आभार जताते हैं। कार्यक्रम में संजय की धर्मपत्नी सोनिका पराशर भी से उपस्थित रहीं और उन्होंने व्यवस्था को संभालने में विशेष तौर पर योगदान दिया। इस दौरान टीम पराशर ने कोरोना नियमों का भी कड़ाई से पालन किया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *