Spread the love

दियोटसिद्ध,हिमशिखा न्यूज़

दियोटसिद्ध मंदिर में सहायक मंदिर अधिकारी व श्रद्धालु के बीच हुई बहसवाजी।श्रद्धालु ने सहायक मंदिर अधिकारी पर लगाए शराब के नशे में धुत होने के आरोप।

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध मंदिर में शनिवार को बैरियल नंबर दो में मंदिर के सहायक अधिकारी व पंजाब के श्रद्धालु के बीच बहस वाजी होने का एक बीडियो वायरल हुआ है। जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के सहायक मंदिर अधिकारी पर शराब के नशे में धुत होने के आरोप लगाए हैं।
बताते चलें कि गोबिदगढ़ पंजाब के श्रद्धालु शनिवार देर रात को मंदिर जा रहे थे। श्रद्धालुओं की गाड़ी को दो नंबर वैरियर पर रोका गया व उनसे कोविड़-19 की रिपोर्ट और ई पास मांगा गया। श्रद्धालु ने ई पास व कोविड की रिपोर्ट वैरियर पर तैनात कर्मचारी को दिखाई। उसी दौरान एटीओ दियोटसिद्ध वहां आ गया व सने अपनी गाड़ी सड़क के बीच खड़ी कर दी व श्रद्धालु से रिपोर्ट मांगने लगा। श्रद्धालु ने कहा कि रिपोर्ट दिखा दी है लेकिन अधिकारी के द्वारा फिर से रिपोर्ट मांगी गई। जिससे एटीओ व श्रद्धालु के बीच मामला उलझ गया। श्रद्धालु के द्वारा वीडियों में कहा जा रहा है कि मंदिर अधिकारी शराब के नशे में धुत है। वहीं पंजाव के श्रद्धालु ने कहा कि दो गाडियों के कागजात दिखाए गए व ई पास भी दिखा गया। लेकिन मंदिर अधिकारी वहसवाजी करने लग पड़े। दियोटसिद्ध में पंजाव से आए श्रद्धालुओं से मंदिर न्यास प्रशासन का सहायक मंदिर अधिकारी उलझा। इसका वीडियों सोशल मीडिया पर खूव वायरल हो रहा है।
उधर एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के एटीओ का मैडिकल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु के द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था व उसके पास सिर्फ दो लोगों की कोविड रिपोर्ट थी। दो गाडियों में लगभग दस लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि मंदिर में बिना कोविड 19 की रिपोर्ट के किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर होमगार्ड व न्यास के कर्मचारी मौजूद थे व किसी ने भी श्रद्धालुओं के साथ वतमीजी नहीं की है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: