सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम ने एक तस्कर को चिट्टे के साथ काबू किया है। जानकारी के अनुसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अन्य राज्य से अपनी कार (एचपी 18ए-4152) में चिट्टा ला रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने ददाहू से राजगढ़ रोड पर बेचड़बाग-बागथन बाईफरकेशन पर नाका लगा दिया। जब उक्त आरोपी कार लेकर आया तो टीम ने उसे जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान आरोपी की गाड़ी से 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेणुकाजी थाने में एनडीपीसी की धारा 21 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की कार को भी कब्जे में ले लिया है। मामले की पुष्टि एसपी रमन कुमार मीणा ने की है।