जिला ऊना के पुलिस थाना अम्ब के तहत घेबट बेहड़ में ट्रक की चपेट में आकर 17 वर्षीय कालेज छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान 17 वर्षीय अक्षिता पुत्री प्रवीण कुमार निवासी घेबट बेहड़ के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि थान प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने की है। उन्होंने कहा हादसे की सूचना मिलने पर मृतक छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टममार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। लड़की की हादसे में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि हादसे के संबंध में अम्ब पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।