Spread the love

पुराने बस स्टैंड चिंतपूर्णी के समीप स्थित एक घर में घुसकर लुटेरों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तुषार शर्मा पुत्र केसर चंद निवासी मोईन तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। 

दोपहर बाद हुई इस वारदात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद अज्ञात लुटेरे एक व्यवसायी के घर घुस गए। घर में घुसते ही लुटेरों ने महिला से अलमारी की चाबी मांगने लगे। इतने में बेटा तुषार शर्मा भी बाजार से घर आ गया। जब बेटे ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो लुटेरे तुषार शर्मा पर गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को घायल अवस्था में चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया, लेकिन युवक की रास्ते में मौत हो गई।        

      दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर गुस्साए लोगों ने भरवाई चौक पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया।पुलिस ने कुछ देर बाद समझाकर लोगों को जाम से हटा दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि अज्ञात लोग किस नीयत से घर में घुसे थे। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर कारणों को पता कर रही है। वहीं इस संबंध में आरोपियों को तालाशी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *